राजनांदगांव

आवारा पशुओं में लगाए जा रहे रेडियम बेल्ट
30-Jul-2023 3:05 PM
आवारा पशुओं में लगाए जा रहे रेडियम बेल्ट

राजनांदगांव, 30 जुलाई। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी कलेक्टर एस. जयवर्धन ने जिले में सडक़ दुर्घटनाओं में कटौती करने के लिए पशुपालन विभाग एवं नगरीय निकायों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने पशुओं को सडक़ में आने से रोक लगाने के लिए सभी ग्राम पंचायत स्तर पर भी आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किये हैं। कलेक्टर के निर्देश पर बीमार पशुओं का उपचार भी किया जा रहा हैं। पशु मालिकों को समझाईस दिया गया है कि वे अपने पशुओं को खुले में न छोड़े।  रेडियम बेल्ट अंधेरे में लाइट पडऩे पर दूर से ही चमकता है। पशुओं में इसे लगाने से वाहन चालक दूर से जानवरों को देख पाते हैं और अपने वाहनों को जानवरों का बचा सकते है, जिससे रात में होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। पशुधन विकास विभाग की टीम द्वारा पशुओं की टैगिंग का कार्य भी किया जा रहा है। पशुओं की पहचान के लिए उनके कान पर एक पीले रंग का टैग लगाया जा रहा है। टैग में 12 अंक होते है जो पशुओं के पहचान पत्र की तरह काम करता है। टैग पर अंकित नंबर के माध्यम से पशुओं की नस्ल, स्वास्थ्य आदि की जानकारी सॉफ्टवेयर में डाली जाती है।
 जिससे पशुओं की पहचान और उनसे संबंधित जानकारी आसानी से उपलब्ध हो पाती है।


अन्य पोस्ट