राजनांदगांव

गांजा के साथ आरोपी पकड़ाया
29-Jul-2023 3:34 PM
गांजा के साथ आरोपी पकड़ाया

राजनांदगांव, 29 जुलाई। मादक पदार्थ गांजा तस्करी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 600 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया। मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी अंबागढ़ चौकी नगर निरीक्षक बृजेश सिन्हा के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थों गांजा तस्करी करने वालो के विरुद्ध अंबागढ़ चौकी पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। थाना प्रभारी एवं स्टाफ  द्वारा 28 जुलाई को  मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस की टीम  इरोड़ा ग्राम पहुंचकर आरोपी पर कार्रवाई किया।

आरोपी अकाल सिंग 60वर्ष घटनास्थल साकिन ग्राम इहोड़ा प्राथमिक शाला के सामने रोड पर गुलाबी रंग के गठरी में 600 ग्राम गांजा कपड़ा सहित वजनी 0.770 ग्राम अवैध गांजा बिक्री करने तिराहा पैदल लेकर आ रहा था,  जिसे पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया। 


अन्य पोस्ट