राजनांदगांव

जिपं अध्यक्ष गीता ने कृषि मंत्री को लिखा पत्र
29-Jul-2023 3:15 PM
जिपं अध्यक्ष गीता ने कृषि मंत्री को लिखा पत्र

राजनांदगांव, 29 जुलाई। जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने कृषि मंत्री ताम्रध्वज साहू को पत्र प्रेषित कर बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा करने की समय-सीमा में वृद्धि करने बाबत किया गया है कि राज्य शासन द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा हेतु अधिसूचना जारी की गई है। जिसके अंतर्गत किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा के तहत फसल बीमा करने 31 जुलाई तक निर्धारित किया गया है। यह प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाईन है। वर्तमान में सभी किसान खेती कार्य में लगे हुए हैं तथा समय-सीमा कम होने के कारण फसल बीमा से वंचित हो सकते हैं। उन्होंने किसानों की समस्या पर विचार करते तय समय-सीमा में वृद्धि करने की मांग की।


अन्य पोस्ट