राजनांदगांव

मोहर्रम पर खुराफात ढोल पर पाबंदी लगाने का निर्णय
28-Jul-2023 3:41 PM
मोहर्रम पर खुराफात ढोल पर पाबंदी लगाने का निर्णय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 जुलाई।
हाजी मुश्ताक जोया के घर 25 जुलाई को पंचायती का आयोजन किया गया। जिसमें राजनांदगांव बस्ती के दोनों प्रमुख सोलंकी पार्टी और निर्बान पार्टी के 56 घरों एवं सहयोगी ने मिलकर आम राय से दीन और शरीयत की बातों को मद्देनजर रखते मोहर्रम में होने वाले खुराफात ढोल, तासा, ताजिया, मटका पार्टी, अखाड़ा, बाजा को हमेशा-हमेशा के लिए बंद किए गए और इस पर सख्ती से पाबंदी भी लगाई है, यह फैसला लिया गया। इसकी जगह अब फातेहा, लंगर वगैरह जिसकी हमें दीन और शरीयत इजाजत देती है। वो काम किए जाएंगे। 

पंचायती के दौरान बिरादरी के नजमुद्दीन सोलंकी, हाजी मोहम्मद सोलंकी, हाजी कमरुद्दीन निर्बान, हाजी गफ्फार बडगुजर, हाजी रज्जाक बडगुजर, ईलमुद्दीन चौहान, कुतबुद्दीन सोलंकी, रमजान सोलंकी, मस्तानी गोरी, शब्बीर सोलंकी, कमरुद्दीन गोरी, यूनुस जोया, हाजी जलालुद्दीन निर्बान, गुलामुद्दीन सोलंकी, हाजी मुश्ताक जोया, हाजी यासीन चौहान, आदिल जोया, जाफर असगर सोलंकी, हाजी अफजल जोया, हिफाजुद्दीन सोलंकी, युसूफ जोया, शोहराब (कल्लू) सोलंकी, सइद गोरी, मैनु रफीक गोरी, सैनु सोलंकी, नईम सोलंकी, अय्यूब गोरी, हनीफ सोलंकी, अकरम देवंदिया, शकुर चौहान, बंटी सोलंकी, असलम देवंदिया, हबीब सोलंकी, कलीम भाठी, अकबर सोलंकी, रहीम खोखर, परवेज गोरी, याकूब गोरी, कादिर सोलंकी, तौसीफ गोरी, नब्बू सोलंकी, हसनैन गोरी, सोफु सोलंकी, हासम सोलंकी, कासिम रफीक सोलंकी, जुम्मन गोरी, मुस्तफा सोलंकी, हनीफ गोरी, सादिक चौहान, अख्तर सोलंकी, अजीज जोया, हैदर जोया, असलम जोया, गालिब जोया, खुर्रम जोया, अशफाक जोया, तालिब जोया, सद्दाम जोया, गुलाब चौहान, जफर खोखर, शब्बीर भाठी, सोलंकी, मोहसिन जोया, मुमताज रजा बांठिया, मुजीब गोरी, सलीम सोलंकी, फारूख गोरी तमाम बिरादरी के बुजुर्ग-नौजवान मौजूद थे।
 


अन्य पोस्ट