राजनांदगांव

आईबी ग्रुप को 'बेस्ट कॉर्पोरेट और बेस्ट टेक्नोलॉजी एडॉप्शनÓ के लिए एचडीएफसी बैंक ने किया सम्मानित
27-Jul-2023 12:01 PM
आईबी ग्रुप को 'बेस्ट कॉर्पोरेट और बेस्ट टेक्नोलॉजी एडॉप्शनÓ के लिए एचडीएफसी बैंक ने किया सम्मानित

राजनांदगांव, 27 जुलाई। आईबी ग्रुप को देश की सबसे बड़ी बैंक एचडीएफसी ने मिड-कॉर्पोरेट श्रेणी में 'बेस्ट कॉर्पोरेट और बेस्ट टेक्नोलॉजी एडॉप्शन' अवार्ड से सम्मानित किया है।

देश का अग्रणी इंटरग्रेटेड पोल्ट्री प्रोटीन उत्पादक आईबी ग्रुप व्यवसाय के हर क्षेत्र में नई टेक्नोलॉजी अपनाने के लिए प्रयासरत रहता है। अपनी इसी सोच के अंतर्गत पोल्ट्री जैसे ट्रैडिशनल व्यवसाय में भी टेक्नोलॉजी एडॉप्ट करने के लिए कई समय से कार्य कर रहा है। जिससे लोगों को न्यूट्रिशनल सिक्योरिटी मिले और रोजगार के नए अवसर प्राप्त हो सकें।

इस उपलक्ष्य में आज आईबी ग्रुप के एमडी बहादुर अली और डायरेक्टर श्रीमती जोया आफरीन आलम को एचडीएफसी बैंक की ओर से जितेन्द्र कुमार जैन वाईस प्रेजिडेंट कॉर्पोरेट बैंकिंग (छग), नुन्ना कुमार सीनियर वाईस प्रेजिडेंंट ऑपरेशन (छग) ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया।

आईबी ग्रुप को यह अवार्ड कैश मैनेजमेंट सर्विस के लिए टेक्नोलॉजी एडॉप्शन और पेमेंट व कलेक्शन में 100 प्रतिशत ऑटोमेशन अपनाने के लिए दिया गया है। गौरतलब है कि आईबी ग्रुप छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक कलेक्शन करने वाली एकमात्र कंपनी है। आईबी ग्रुप के एमडी श्री अली ने आईबी के सभी कर्मचारियों को बधाई दी एवं एचडीएफसी बैंक का धन्यवाद दिया।


अन्य पोस्ट