राजनांदगांव

महाकाल यात्रा में गूंजे जयघोष
25-Jul-2023 4:25 PM
महाकाल यात्रा में गूंजे जयघोष

तीसरे सावन सोमवार को मोतीपुर से निकली भव्य पालकी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 जुलाई।
सावन मास के तीसरे सोमवार को भगवान महाकाल चंद्रमौलेश्वर की भव्य पालकी यात्रा मोतीपुर से निकाली गई। महाकाल यात्रा में भक्तों ने जयघोष किए। यात्रा में युवाओं के अलावा  युवतियां व अन्य वर्ग के लोग बड़ी संख्या में शामिल होकर भगवान महाकाल के जयघोष किए। 

उल्लेखनीय है कि महाकाल मंदिर सिंघोला एवं महाकाल सेना व नगरवासियों के संयुक्त तत्वावधान में सावन माह के प्रत्येक सोमवार को शहर के अलग-अलग स्थानों से महाकाल भगवान चंद्रमौलेश्वर की भव्य पालकी निकाली जा रही है। सावन मास के तीसरे सोमवार को मोतीपुर से महाकाल की यात्रा निकालकर संगम चौक में समापन किया गया। 

सोमवार को बाजे-गाजे एवं भजनों के बीच मोतीपुर से निकली महाकाल चंद्रमौलेश्वर की भव्य पालकी उठाने के लिए भक्तों में उत्साह का माहौल रहा। पालकी मोतीपुर से रेल्वे अंडरब्रिज, ममता नगर, तुलसीपुर लेबर कालोनी होते हुए संगम चौक स्थित मंदिर पहुंची। जिसमें बड़ी संख्या में भक्त डमरू, मंजीरा बजाकर थिरकते नजर आए। वहीं धार्मिक गीत एवं भजनों की प्रस्तुति होती रही। देर शाम तक संगम चौक स्थित मंदिर पहुंची। वहीं कई स्थानों पर यात्रा में शामिल लोगों के लिए स्वल्पाहार, शीतल पेय सहित अन्य व्यवस्थाएं की गई थी। महाकाल यात्रा में हेमा देशमुख, मधुसूदन यादव, नीलू शर्मा, पवन डागा, कमल सोनी, अशोक चौधरी, लक्ष्मण यादव समेत बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल हुए। 
 

 


अन्य पोस्ट