राजनांदगांव
ढीमर समाज को होगी भूमि आबंटित, मिला आश्वासन
25-Jul-2023 4:09 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 जुलाई। राजनांदगांव ढीमर समाज के अध्यक्ष जोहन धीवर एवं सचिन विनोद धीवर ने बताया कि समाज द्वारा लंबे समय से शासन से भूमि आबंटन की मांग की जा रही थी। इसी तारतम्य में सामाजिक बैठक में बतौर अतिथि गिरीश देवांगन ने समाज को बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा है कि छत्तीसगढ़ के हर समाज के पास स्वयं की भूमि और सामाजिक भवन हो और उनकी मंशानुरूप ही ढीमर समाज के लिए भूमि आबंटन के लिए अपनी ओर से आश्वस्त किया।
उन्होंने छत्तीसगढ़ में चलाए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी सामाजिकजनों को दी। कार्यक्रम में बतौर अतिथि महापौर हेमा देशमुख तथा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पदम कोठारी ने भू-भाटक के लिए 25-25 हजार रुपए आर्थिक सहयोग करने की घोषणा की। यह जानकारी समाज के वरिष्ठ सदस्य महेश मिस्त्री ने दी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे