राजनांदगांव

योजना का लाभ जनता को दिलाने की मांग
24-Jul-2023 4:00 PM
योजना का लाभ जनता  को दिलाने की मांग

जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 जुलाई।
जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा राजनांदगांव के पदाधिकारियों ने सोमवार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते शासन की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ आम जनता को मिले और इसकी जांच की मांग की। 

जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राजनांदगांव जिलाध्यक्ष शिव वर्मा ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते कहा कि राज्य शासन के आदेश के बाद भी मकान नियमितीकरण आवेदकों की फाईल को समय-सीमा में पूरा नहीं किया जा रहा है। विभाग के कर्मचारी आवेदकों को टाल रहे हैं कि फाईल आगे भेज दी गई, परन्तु फाईल कहां अटकी है यह बताने कोई तैयार नहीं। 

उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में पूर्व में बनाए गए मकान एवं छोटे निर्माण के नियमितीकरण के आम जनता आवेदन प्रस्तुत कर रहे हैं। मकान नियमितीकरण के नगर निगम में प्राप्त आवेदनों का निराकरण समय-सीमा में नहीं हो रहा है। वर्तमान में कई आवेदकों की फाईल लगभग 4 से 6 माह से अटकी पड़ी है। वहीं आम जनता को गोलमोल जवाब देकर मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। 

जिलाध्यक्ष श्री वर्मा ने कलेक्टर से मांग करते कहा कि निगम में मकान नियमितीकरण के प्राप्त आवेदनों के क्रियान्वयन संबंधी फाईलों की जानकारी लेकर त्वरित कार्य को पूर्ण करने निगम को आदेशित करें। साथ ही आवेदन का निराकरण नहीं करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की। इस दौरान गप्पू सोनकर समेत अन्य लोग शामिल थे।


अन्य पोस्ट