राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जुलाई। कबाड़ी काम करने वाले एक युवक से पुलिस ने करीब साढ़े 5 किलो गांजा बरामद कर कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्णा पाटले के नेतृत्व में असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत 20 जुलाई को रात करीब 8.40 बजे अपराध क्रमांक 147/23 धारा 20 (ख)एनडीपीएस कायम कर विवेचना में लिया गया ।
मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति जो ग्राम फुलझर में कबाड़ी का काम करता है, वह गांजा की बिक्री कर रहा है। सोमनी पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्णा पाटले द्वारा टीम गठित करते 20 जुलाई को तत्काल टीम रवाना कर घेराबंदी करते आरोपी शाकिब चौधरी 40 साल निवासी सीएच 371, हाउसिंग बोर्ड कोहका हाल मुकाम ग्राम फुलझर थाना सोमनी को धरदबोचा।
आरोपी के कब्जे से पॉलीथिन में लपेटा हुआ 3 पैकेट गांजा का वजन झोला सहित 6 किलो 405 ग्राम कुल कीमती 57000 रुपए एवं आरोपी द्वारा गांजा बिक्री से प्राप्त रकम 700 रुपए को जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 147/23 धारा 20(ख) एनडीपीएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया, जहां आरोपी को जिला जेल राजनांदगांव भेजा गया।