राजनांदगांव

निगम से बाहर न हो अवैध प्लाटिंग के प्रकरणों का निपटारा - किशुन
21-Jul-2023 4:55 PM
निगम से बाहर न हो अवैध प्लाटिंग के प्रकरणों का निपटारा - किशुन

अवैध प्लाटिंग के प्रकरणों को सार्वजनिक करने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 जुलाई।
निकाय क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग के प्रकरणों की अधिकारियों द्वारा दफ्तर से बाहर निपटारे की आशंका नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने जताई है। उन्होंने शहर में अवैध प्लाटिंग की जानकारी सार्वजनिक करने की मांग की है।

नेता प्रतिपक्ष श्री यदु ने कहा कि जानकारी मिल रही है कि अवैध प्लाटिंग करने वालों से दफ्तर के बाहर बैठकें की जा रही है। निगम के ही एक सहायक अभियंता के माध्यम से जिम्मेदार अधिकारी के घर और दूसरी जगहों में बैठकें की जा रही है। इन बैठकों में ही प्रकरणों का निपटारा दूसरे तरीकों से किए जाने की भी सूचनाएं मिल रही है।

उन्होंने इस मामले में पारदर्शिता बरतने की मांग की है। उन्होंने कहा कि आयुक्त फौरन निकाय क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग के प्रकरणों को सार्वजनिक करें और निगम में इसकी सूची चस्पा करें। वे निगम में समय निर्धारित करें, जिस दौरान अवैध प्लाटिंग के प्रकरणों में पक्ष सुना जाए और नियम संगत कार्रवाई तय की जाए। सारी प्रक्रिया में पारदर्शिता अनिवार्य हो। सहायक अभियंताओं की भूमिका पर भी नियंत्रण लगाया जाए। गौरतलब है कि निकाय क्षेत्र में 70 से 80 प्रकरण सामने आए हैं। सूचनाएं आ रही है कि अवैध प्लाटिंग करने वालों से रकम लेकर मामले को रफा-दफा किए जाने का खेल चल रहा है।
 


अन्य पोस्ट