राजनांदगांव

विधायक की अदूरदर्शिता ने नागरिकों के जीवन को परेशानियों में डाल दिया है - दिनेश गांधी
13-Jul-2023 3:19 PM
विधायक की अदूरदर्शिता ने नागरिकों के जीवन  को परेशानियों में डाल दिया है - दिनेश गांधी

राजनांदगांव, 13 जुलाई। जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता दिनेश गांधी ने विधायक पर अपनी अदूरदर्शिता से शहर के व्यापारियों और नागरिकों को संकट मे डाल दिया है। उक्ताशय का आरोप लगाते श्री गांधी ने कहा कि विधायक दलेश्वर साहू ने इसके पूर्व भी ड्राइ और पहुंचविहीन क्षेत्र में हॉस्पिटल का निर्माण कर लोगों के लिए परेशानी उत्पन्न कर दिया है और अब सडक़ चौड़ीकरण के नाम पर पूरे शहर का व्यवसाय एवं कारोबार को चौपट करवा दिया है। श्री गांधी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि डोंगरगांव विधानसभा के जागरूक नागरिकों ने क्षेत्र की समस्याओ के समाधान के लिए विधायक चुना था, किन्तु उनकी कार्यप्रणाली एवं निष्क्रियता से वे स्वयं क्षेत्र के लिए एक समस्या बन गए हैं और आए दिन अपनी अदूरदर्शिता का परिचय देते ऐसे फैसले कर रहे हैं जिससे धन का अपव्यय तो हो ही रहा है। साथ ही लोगों की परेशानी कम होने के बजाए और बढ़ रही है। 


अन्य पोस्ट