राजनांदगांव

खुज्जी विधायक ने लगाई चौपाल
13-Jul-2023 3:14 PM
खुज्जी विधायक ने लगाई चौपाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 जुलाई।
खुज्जी विधायक छन्नी साहू ग्रामीण इलाकों में चौपाल लगाकर लोगों से रुबरु हो रही है। बीते सोमवार को उन्होंने कुमर्दा क्षेत्र के ग्राम बरबसपुर, जनकपुर और उमरवाही में चौपाल लगाई। इसके अलावा उन्होंने बूथ चलो अभियान के तहत बूथ प्रभारियों और कार्यकर्ताओं से भी चर्चा की। सोमवार को दौरे में पहुंची विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू के साथ संगठन के अन्य नेता भी मौजूद थे। 

विधायक के दौरे में उनके साथ कुमर्दा ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अब्दुल खान, जोन प्रभारी प्रताप घावड़े, गौतम चुरेंद, रामसाय उईके, बूथ प्रभारी रामदास मलिया, बूथ प्रभारी भागीरथी राणा, रामाधीन रावटे, भीखम रावटे, नन्दू कार्तिक, लालाराम, ग्राम पटेल बिसौहा राम, रंजित रामटेके, लीलाराम, नरेश यादव, तुलाराम साहू, रूपेश साहू, विदेशराम, ग्राम पटेल गैंदलाल, द्वारका, कान्ति बाई, खिलेश्वरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। 


अन्य पोस्ट