राजनांदगांव

अधिकारियों को शॉल एवं श्रीफल देकर किया गया सम्मानित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 जुलाई। कलेक्टर डोमन सिंह ने आंगनबाड़ी केन्द्रों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने की दिशा में सामाजिक सहभागिता के साथ अभिनव पहल की है। आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्मार्ट टीवी के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई कराने की व्यवस्था की गई है। कलेक्टर श्री सिंह के मार्गदर्शन में मंगलवार को सरपंचों एवं नगर निगम राजनांदगांव द्वारा जिले के 21 आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए स्मार्ट टीवी प्रदान किया गया।
कलेक्टर श्री सिंह ने स्मार्ट टीवी प्रदान करने वाले सरपंचों एवं नगर निगम राजनांदगांव के अधिकारियों को शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग गुरप्रीत कौर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।