राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 जुलाई। मोदी सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा द्वारा महाजनसंपर्क अभियान अंतर्गत देश में आयोजित किये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार को नगर में विधानसभा स्तरीय वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता खूबचंद पारख थे। विशिष्ट अतिथि महाजनसंपर्क अभियान के लोकसभा प्रभारी दिनेश गांधी, सह प्रभारी खम्हन ताम्रकार, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भरत वर्मा, पूर्व विधायक खेदूराम साहू, जिला प्रभारी चंद्रिका डड़सेना आदि उपस्थित थे।
स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री पारख ने कहा कि भाजपा ने सदैव अपने सभी कार्यकर्ताओं की चिंता की है। भाजपा का कार्यकर्ता कभी रिटायर नहीं होता, वह कहीं भी रहे, हमेशा पार्टी के हित में, पार्टी की रीति नीति के प्रचार प्रसार में जुटा रहता है। श्री पारख ने कहा कि हमारे वरिष्ठजनों ने अपने खून पसीने से सींचकर पार्टी को आगे बढ़ाने का कार्य किया है, तब आज हमारी पार्टी शून्य से लेकर सत्ता के शिखर तक पहुंची है।
अभियान के लोकसभा प्रभारी दिनेश गांधी, प्रदेश पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष भरत वर्मा, पवन जैन, लोकसभा सह प्रभारी खम्हन ताम्रकार, पूर्व विधायक खेदूराम साहू, चंद्रिका डड़सेना, टामेश्वर साहू, चंद्रकुमार देवांगन, निर्भयराम श्रीवास, आनंद सार्वा सहित अन्य ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में लगभग 200 वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का तिलक वंदन कर तथा पार्टी का गमछा पहनाकर सम्मान किया गया। साथ ही सभी के साथ सामूहिक भोज संपन्न हुआ।