राजनांदगांव

तीन गांव के डेढ़ सौ किसानों को मिलेगी सिंचाई में फायदा, स्कूल जाने बच्चों को भी मदद
12-Jul-2023 3:37 PM
तीन गांव के डेढ़ सौ किसानों को मिलेगी सिंचाई  में फायदा, स्कूल जाने बच्चों को भी मदद

स्टापडेम की प्रशासकीय स्वीकृति के लिए नवाज ने सौंपा कलेक्टर को पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 जुलाई।
छुरिया विकासखंड के ग्राम मरकाकसा में स्टापडेम कम रपटा की प्रशासकीय स्वीकृति के लिए जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने कलेक्टर को एक पत्र सौंपा है। इस दौरान बैंक अध्यक्ष नवाज के साथ बड़ी संख्या में  ग्रामीण भी उपस्थित रहे।

उन्होंने बताया कि स्टापडेम के निर्माण से तीन गांव के करीबन डेढ़ सौ किसानों को सीधा फायदा पहुंचेगा। इसके निर्माण से चार सौ एकड़ से अधिक खेत में सिंचाई सुविधा पहुंच जाएगी, वहीं गांव के स्कूली बच्चों को भी लंबा सफर तय करने से राहत मिलेगी और इस रास्ते के जरिये आसानी से स्कूल पहुंच सकेंगे।

कलेक्टर डोमन सिंह को पत्र सौंपने के दौरान बताया गया कि मरकाकसा स्टापडेम कम रपटा के निर्माण हेतु तकनीकी प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है। जिसमें करीब 63 लाख अनुमानित राशि खर्च होना बताया गया है। इस निर्माण के लिए प्रशासकीय स्वीकृति मिल जाने पर दोनों तट पर पंच लगाकर 4 हेक्टेयर रकबे में उदवहन सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। ग्रामवासियों को रोजगार के अवसर भी मिल सकेंगे। क्षेत्र में आवागमन की सुविधा का विस्तार होगा, ग्रामवासियों को निस्तार के लिए पानी की सुविधा मिल सकेगी। वहीं भूमिगत जलस्तर में भी वृद्धि का फायदा मिलेगा। 

इस दौरान नवाज के साथ कमलेश सलामे, अंगत साहू, नरेश शुक्ला, आत्माराम कौशल, नोहर सिंह यादव, महेंद्र, गोपीराम विमलकुमार, प्रताप घावड़े, पुनाराम, टोमन सिन्हा, अशोक, देवनाथ, देवप्रताप, देवलाल, ज्ञानसिंह, भैयाराम, शत्रुधन, कृष्णाराम, रामकुमार पटेल, परमेश्वर, शिवकुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।

विद्यार्थी होते हैं परेशान
मरकाकसा में स्टापडेम कम रपटा बनने से स्कूली बच्चों को भी बड़ी राहत मिलेगी। उल्लेखनीय है कि मानसून के मौसम में स्कूल जाने के लिए ग्रामीण इलाकों में विद्यार्थियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे ही चिखलाकसाटोला के बच्चों को मरकाकसा स्थित स्कूल जाने के लिए बारिश में 12 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है, लेकिन इस स्टाप डेम के बन जाने पर उन्हें महज 3 किलोमीटर ही दूरी तय करने पर स्कूल पहुंच जाएंगे।

किसानों के लिए लाभकारी
कलेक्टर को पत्र सौंपने के दौरान ही नवाज के साथ बड़ी संख्या में संबंधित गांव के किसान भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि लंबे समय से इस स्टापडेम के निर्माण की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक इसकी स्वीकृति नहीं मिल सकी है, इसलिए ग्रामवासियों ने जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष से इसकी गुहार लगाई थी। 

उन्होंने बताया कि इस निर्माण से तीन गांव के डेढ़ सौ से अधिक किसानों की सीधा फायदा पहुंचेगा। वहीं हजार से अधिक किसानों को भूमिगत जलस्तर बढऩे से राहत मिलेगी।

कलेक्टर को सौंपा पत्र
जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने बताया कि तीन गांव के लोगों ने मुझसे मरकाकसा में स्टापडेम कम रपटा बनवाने की मांग की थी। जिसको लेकर प्रशासकीय स्वीकृति के लिए कलेक्टर को एक पत्र सौंपा गया है। ग्रामीणों की मांग और गांव के विकास के लिए सरकार लगातार काम कर रही है, यह निर्माण भी कराया जाएगा।


अन्य पोस्ट