राजनांदगांव

11 दुकानदारों पर 29 सौ जुर्माना
11-Jul-2023 3:27 PM
11 दुकानदारों पर 29 सौ जुर्माना

860 ग्राम प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 जुलाई।
सिंगल यूज प्लास्टिक के विक्रय एवं उपयोग पर प्रतिबंध लगाए जाने नगर निगम सख्ती बरतते प्रतिदिन अभियान चलाकर दुकानों से झिल्ली पन्नी जब्त कर जुर्माना वसूली कर रही है। इसी कड़ी में कन्हारपुरी क्षेत्र के 11 दुकानदारों पर कार्रवाई करते 2900 रुपए जुर्माना वसूल कर 860 ग्राम झिल्ली पन्नी जब्त करने की कार्रवाई की। नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने बताया कि कार्रवाई की कड़ी में निगम का स्वास्थ्य अमला कन्हारपुरी क्षेत्र के दुकानदारों में मिथलेश किराना व लोकेश किराना से 5-5 सौ रुपए, हिरवानी किराना व रमेश साहू किराना स्टोर्स से 3-3 सौ रुपए,  मंयक डेयरी, कामता किराना स्टोर्स, जागबली होटल, ममता किराना, दिनेश भानुशाली किराना स्टोर्स व ठाकुर किराना संतोषी नगर से 2-2 सौ रुपए एवं तोरण किराना संतोषी नगर लखोली से 100 रुपए  इस प्रकार कुल 29 सौ रुपए अर्थदंड वसूलकर 860 ग्राम झिल्ली पन्नी जब्त की गई।  उक्त अभियान प्रतिदिन जारी रहेगी। 


अन्य पोस्ट