राजनांदगांव

राजनांदगांव, 16 मई। धारदार हथियार लहराकर डराने वाले आरोपी को डोंगरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना छीरपानी डोंगरगढ़ मंदिर क्षेत्र की है। आरोपी से एक हथियार (गडाका) जब्त किया गया।
सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति टूरिस्ट मोटाल छीरपानी के सामने वहां पर काम करने वाले लोगों को धारदार हथियार लेकर लहराते हुये डरा धमका कर भय पैदा कर रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक एमन कुमार साहू के नेतृत्व में मुखबिर के बताये जगह टूरिस्ट मोटाल छीरपानी डोंगरगढ़ के पास पुलिस पहुँची। आरोपी पुलिस को आते देखकर भागने का प्रयास कर रहा था जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनका नाम पता पूछने पर अपना नाम आदित्य रामटेके (20) भुरवाटोला थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव का रहने वाला बताये है।
उसकी तलाशी लेने पर एक लोहे का धारदार हथियार गडाका जब्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट कायम कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया है ।