राजनांदगांव

धामनसरा स्कूल का परिणाम रहा उत्कृष्ट
15-May-2023 2:38 PM
धामनसरा स्कूल का परिणाम रहा उत्कृष्ट

राजनांदगांव, 15 मई। उच्च माध्यमिक विद्यालय धामनसरा हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा। बारहवीं में तनुश्री निषाद 85.2 प्रतिशत प्रथम, हुलेशवरी साहू 72.8 प्रतिशत द्वितीय, एवं निखिल पटेल व निम्मी पटेल 73.2 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान पर रहीं। 

कक्षा दसवीं में दीक्षा पटेल प्रथम, उज्वल द्वितीय एवं रितिक तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं के घर जाकर योगेन्द्र दास वैष्णव महामंत्री जिला किसान कांग्रेस राजनांदगांव ने शुभकामनाएं दी। 

इस दौरान  प्रभारी प्राचार्य अजय मसीह, शाला विकास समिति अध्यक्ष खेमुराम पटेल, जनपद उपाध्यक्ष रोहित चंद्राकर, क्षेत्रीय जनपद सदस्य रोशनी वैष्णव, सरपंच लोकेश गंगवीर, उपसरपंच कृत लाल पटेल ने उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बधाई देते उज्जवल भविष्य कामना की।


अन्य पोस्ट