राजनांदगांव

अंगना म शिक्षा, पढ़ई तिहार का सफल आयोजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 अप्रैल। राज्य परियोजना कार्यालय के निर्देशानुसार सुघ्घर पड़वैय्या कार्यक्रम के लांच की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा 14 नवंबर 2022 को बच्चों में गुणवत्ता सुधार हेतु किया गया था। राज्य में माताओं को जोडक़र बच्चों को घर पर सीखने में सहयोग देने हेतु अंगना म शिक्षा कार्यक्रम को काफी अच्छा प्रतिसाद मिला है। इसे प्रतिष्ठित स्कॉच अवार्ड से भी नवाजा गया है।
इस कार्यक्रम से राज्य में अभी तक पिछले 2 वर्षों में 3 लाख से अधिक माताएं सक्रिय रूप से जुड़ चुकी है। साथ ही बच्चों की शिक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। अंगना म शिक्षा कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार जिले में कराया गया। जिसमें मेलों के प्रचार-प्रसार का कार्य जिले की महिला शिक्षकों द्वारा किया गया। राज्य द्वारा भेजे गए वीडियो-ऑडियो डिजिटल कंटेंट को ज्यादा से ज्यादा लोगों में शेयर कर वातावरण का निर्माण किया गया। इसके साथ ही माताओं द्वारा ग्रीष्मावकाश के दौरान बच्चों को घर पर एवं समुदाय के सहयोग से पढऩे में सहयोग देने हेतु माताओं को स्कूल बंद होने से पहले स्कूल में सीखने उपलब्ध विभिन्न संसाधन मुस्कान पुस्तकालय की पुस्तकें अंगना म शिक्षा से संबंधित मुद्रित सामग्री जैसे सपोर्ट कार्ड। जिसमें बच्चों की प्रगति प्रविष्टि करते माताएं अपने हस्ताक्षर से बच्चों की रिपोर्ट स्कूल के प्रधानाध्यापक को स्कूल खुलने पर सुपुर्द करेंगे। स्मार्ट माताओं के माध्यम से ही उसे वितरित करेंगे।
इसी तारतम्य में राजनांदगांव जिले के 1837 प्राथमिक शाला में माताओं को जोडक़र जन जागरण अभियान चलाया गया। जिसमें अधिक से अधिक माताएं शामिल हुई और संकल्प लेते गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को अपने घर पर अंगना म शिक्षा कार्यक्रम से जुड़ी। स्थानीय परिवेश, कहानी वाचन सामग्रियों का उपयोग करते सहयोग देने की बात कही।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक डोमन सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमित कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सिंह, जिला मिशन समन्वयक सतीश ब्यौहरे, एपीसी पेडा, गांजी मोहम्मद रफीक अंसारी, एपीसी पीआर झाड़े एवं जिला नोडल कमला सिन्हा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्रोत समन्वयक, संकुल समन्वयक के समवेत प्रयास से कार्यक्रम पूरे जिले में सफल रहा।
उक्त जानकारी समग्र शिक्षा राजनांदगांव के जिला मिशन समन्वयक सतीश ब्यौहरे ने दी।