राजनांदगांव

गन्ना खेती को प्रोत्साहित करने 29 से माहभर सोसायटियों में चौपाल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 अप्रैल। गन्ना खेती के जरिये किसानों को समृद्धशाली बनाने जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने कमर कस ली है। पिछले कुछ दिनों से वह धान के बजाय गन्ना खेती को लेकर किसानों को कई तरह के लाभकारी जानकारी देे रहे हैं। आगामी 29 अप्रैल से वह पहले चरण में राजनांदगांव और मोहला-मानपुर जिले के सोसायटियों में महीनेभर कृषक चौपाल लगाकर किसानों को गन्ना से होने वाले फायदे से सीधे अवगत कराएंगे।
बुधवार को पत्रकारवार्ता में बैंक अध्यक्ष श्री खान ने गन्ना की खेती के प्रोत्साहन पर केन्द्रित किसान चौपाल कार्यक्रम की जानकारी देते बताया कि फसल परिवर्तन के लिए गन्ना धान का एक ठोस विकल्प बना है। गन्ना खेती की लागत धान की तुलना में काफी कम है। वहीं गन्ना में रोग नहीं लगने से किसानों को हमेशा फायदा होता है। कवर्धा के किसानों का उदाहरण देते उन्होंने बताया कि धान की खेती के बजाय गन्ना से किसानों को काफी फायदे हुए हैं। उन्होंने एक तुलनात्मक जानकारी देते बताया कि काफी रिसर्च के बाद यह पता चला कि गन्ना और धान की खेती में होने वाले खर्च में काफी फर्क है। मसलन भूमि के प्रारंभिक चरण में दो बार जुताई और आवश्यकतानुसार रोटावेटर यंत्र से मिट्टी का बैलेंस करने का खर्च प्रति एकड़ धान के लिए 4500 और गन्ने के लिए 4 हजार रुपए लागत आती है।
उन्होंने बताया कि इसी तरह दवाई का खर्च जहां धान की फसल के लिए 4 हजार और वहीं गन्ने की खेती के लिए मात्र एक हजार रुपए। इस तरह कई तरह की तुलनात्मक विवरण में खान ने बताया कि गन्ना में पानी की आवश्यकता भी कम होती है। जबकि धान के लिए काफी पानी जुटाना पड़ता है। तमाम तरह की फायदे वाली जानकारी देने के बाद श्री खान ने बताया कि 29 अप्रैल से अगले माह 24 मई तक वह सोसायटियों में पहुंचकर किसानों को प्रोत्साहित कर गन्ना खेती करने पर जोर देंगे। उन्होंने बताया कि गन्ना खेती के लिए बैंक की ओर से केसीसी लोन में वृद्धि की गई है। वहीं बोर खनन व फैंसिंग हेतु 10 प्रतिशत ब्याज में कटौती करते 9 प्रतिशत किया गया है। खान का कहना है कि राज्य सरकार किसानों को हर संभव आर्थिक संपन्न बनाने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप बैंक अध्यक्ष होने के नाते वह किसानों को खुशहाल देखना चाहते हैं। गन्ना की खेती का रूख करने वाले किसानों को बैंक की ओर से आर्थिक सुविधाएं देने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
प्रेसवार्ता में राजगामी संपदा न्यास सदस्य रमेश खंडेलवाल, मंडी अध्यक्ष गोवर्धन देशमुख, जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष मदन साहू, जिला पंचायत सदस्य अंगेश्वर देशमुख समेत अन्य लोग शामिल थे।
दो दर्जन स्थानों में लगेगा चौपाल
कृषक चौपाल की शुरूआत चारभाठा सोसायटी से होगी। 29 अप्रैल को चारभाठा में बागरेकसा और कनेरी सोसायटी के किसान शामिल होंगे। बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने 23 सोसायटियों में पूरे महीने तपती दोपहरी में किसानों से प्रत्यक्ष रूप से चर्चा करेंगे। सोसायटियों में होने वाले चौपाल के लिए दोपहर 12 से 3 बजे तक का वक्त तय किया गया है। यानी महीनेभर हर सोसायटियों में अध्यक्ष तीन घंटे किसानों के बीच मौजूद रहेंगे। कृषक चौपाल के लिए पिछले कुछ दिनों से बैंक अध्यक्ष लगातार किसानों से रायशुमारी कर रहे थे। वहीं गन्ना कीखेती के जरिये किसानों के जीवन में खुशहाली लाने के लिए खान की व्यक्तिगत दिलचस्पी है। लिहाजा उन्होंने जिले के किसानों को फसल चक्र परिवर्तन के रास्ते गन्ना खेती से जोडऩे का पूरा प्रयास किया है।