राजनांदगांव

उद्योगों को देने होंगे 50 फीसदी टैक्स
26-Apr-2023 1:03 PM
 उद्योगों को देने होंगे 50 फीसदी टैक्स

महापौर ने औद्योगिक जगत को दी राहत, भडक़े विपक्ष ने जनता को रियायत देने उठाई मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 अप्रैल।
राजनांदगांव शहर के उद्योग जगत को टैक्स में भारी रियायत देने का प्रस्ताव  निगम की विशेष सामान्य बैठक में पारित हो गया। महापौर हेमा देशमुख ने औद्योगिक जगत को बड़ी राहत देते हुए 50 फीसदी टैक्स घटा दिया है। यानी अब उद्योग घरानों को टैक्स देने के लिए वर्तमान टैक्स  को आधा कर दिया गया है। सदन की शुरूआत के साथ ही पहले ही इस विषय में उद्योगों को राहत देने का प्रस्ताव पारित हो गया। सामान्य सभा में पास हुए इस प्रस्ताव से उद्योगों को मजबूती मिलने की उम्मीद है। जिससे रोजगार की संभावनाएं भी अब प्रबल होंगी।  

बताया जा रहा है कि महापौर हेमा देशमुख ने प्रदेश सरकार के फैसले के अनुरूप निकाय क्षेत्र के अधीन  उद्योगों को टैक्स में भारी छूट देने के फैसले के अनुरूप  सामान्य सभा में प्रस्ताव लाया। इससे औद्योगिक इकाईयों में रोजगार के रास्ते खुलेंगे। महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि प्रदेश सरकार रोजगार की संभावना तलाशते हुए औद्योगिक क्षेत्रों में टैक्स का भार कम करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। इससे शिक्षित बेरोजगारों के हाथ को काम मिलने लगेगा। वहीं वह आत्मनिर्भर भी बनेंगे।

इधर विपक्ष ने भी उद्योगों को टैक्स में शत-प्रतिशत राहत देने का प्रस्ताव सदन में रखा। विपक्ष का आरोप है कि चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वायदों के अनुरूप टैक्स में रियायत नही दी गई। विपक्ष ने कहा कि सिर्फ उद्योगपतियों को ही नहीं बल्कि निकाय क्षेत्र की जनता को संपत्तिकर में राहत देने की मांग की। विपक्ष में सदन में नारेबाजी की।

कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र को सदन में लहराया गया। विपक्ष ने पानी के मुद्दे पर सत्तापक्ष और अफसरों पर सवाल दागे। विपक्ष द्वारा शत-प्रतिशत राहत देने की मांग का जवाब देते महापौर ने कहा कि शासन की ओर से दी जाने वाली क्षतिपूर्ति राशि मिलते ही टैक्स का भार पूरी तरह से माफ कर दिया जाएगा। लेकिन वर्तमान में 50 फीसदी टैक्स में कटौती की गई है। शहर में विकसित औद्योगिक क्षेत्र में यह व्यवस्था लागू होगी। विशेषकर ममता नगर, मोहारा और अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में संचालित इकाईयों को टैक्स कम होने से आर्थिक बोझ कम होगा।
 


अन्य पोस्ट