राजनांदगांव

एनीकट में एक माह का पानी
17-Feb-2023 4:57 PM
एनीकट में एक माह का पानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 फरवरी
। नगर पालिक निगम राजनांदगांव नागरिकों को शुद्ध एवं पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करानें कटिबद्ध है। इस संबंध में नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि जल विभाग का अमला प्रतिदिन मोहारा शिवनाथ नदी में जल स्तर का निरीक्षण कर रॉ वाटर एवं क्लीयर वाटर जॉच नल घर मोहारा लैब में किया जा रहा है। जिसमें प्रमुख रूप से क्लोरिन, टोटल हार्डनेश, पानी के कलर की जांच, क्लोराईड आदि की जांच कर भारतीय मानक के अनुरूप पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाती है। 

 

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि शिवनाथ नदी स्थित एनीकट से पानी लेकर शहर में पेयजल सप्लाई की जाती है। 31 जनवरी 2023 की स्थिति में एनीकट के पानी का लेबल 56 इंच कम हो गया था। जिसकी पूर्ति के लिए मोखली एनीकट से 50 एमसीएफटी पानी की मांग कर पानी लिया गया है। वर्तमान में एनीकट के पानी का लेबल 6 इंच कम तक भरा हुआ है, जो लगभग एक माह के लिए पर्याप्त संग्रहण है।
नदी में बहाव वर्तमान में भी बना हुआ है तथा नदी का पानी ओवरफ्लो न हो, इसलिए मोखली एनीकट का गेट आज बंद कराया जा रहा है। भविष्य में आवश्यकता पडऩे पर जल संसाधन विभाग से पानी लिया जाएगा, ताकि शहरवासियों को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध हो सके। उन्होंने ग्रीष्म ऋतु में पानी का दुरूपयोग न करते आवश्यकता अनुसार पानी का उपयोग करने नागरिकों से अपील की है।

 


अन्य पोस्ट