राजनांदगांव
नांदगांव में अभा इंटर सांई बॉस्केटबॉल स्पर्धा 16 से
14-Feb-2023 4:36 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 फरवरी। भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केन्द्र राजनांदगांव को साई की अखिल भारतीय इंटर साई बास्केटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी दी गई है। यह आयोजन स्थानीय दिग्विजय स्टेडियम में आगामी 16 से 19 फरवरी तक किया जाना प्रस्तावित है। इस ट्रायल सह प्रतियोगिता में देश में संचालित भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केन्द्रों के बालक-बालिकाओं के भाग लेने की आशा है। इस समय वाषिर्क परीक्षा होने के कारण कम खिलाडिय़ों के भाग लेने की संभावना है। इन खिलाडिय़ों के आवास की व्यवस्था साई ट्रेनिंग सेंटर एवं दिग्विजय स्टेडियम राजनांदगांव में की गई हैं। इस प्रतियोगिता सह ट्रायल के आधार पर इंडियन साई टीम का चयन किया जाएगा। इसके लिए भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा चयन समिति का गठन किया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


