राजनांदगांव

माहौल खराब करने वाले 3 आरोपियों पर कार्रवाई
13-Feb-2023 5:04 PM
माहौल खराब करने वाले  3 आरोपियों पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 फरवरी।
लड़ाई-झगड़ा कर बसंतपुर क्षेत्र का माहौल खराब करने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। आरोपियों को धारा 151 जाफौ के तहत गिरफ्तार कर माननीय कार्यपालिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया गया। 

मिली जानकारी के अनुसार 11 फरवरी को आवेदिका द्वारा लिखित शिकायत किया गया था कि अनावेदक बिरेन्द्र त्रिवेदी 46 वर्ष सृष्टि कालोनी अटल आवास द्वारा आए दिन शराब पीकर परिजनों को गाली-गुप्तार व मारपीट करता है। जिससे मोहल्लेवासी  एवं आने-जाने वाले लोग परेशान हैं। अनावेदक के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई किया गया। 

इसी तरह अन्य आवेदिका की रिपोर्ट पर अनावेदक रोशन सोनकर 18 वर्ष निवासी मोहारा रोड़ राजनांदगांव के विरूद्ध झगड़ा-लड़ाई कर माहौल खराब करने पर मोहल्ले में काफी आक्रोश हो जाने से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई किया गया। वहीं अन्य अनावेदिका वृद्ध महिला से झगड़ा-लड़ाई कर माहौल खराब करने से अनावेदक ईश्वर विश्वकर्मा  नंदई चौक के पास द्वारा झगड़ा-लड़ाई कर माहौल खराब करने से मोहल्ले में आक्रोश होने से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई किया गया। इस प्रकार थाना बसंतपुर क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने तीन आरोपियों को धारा 151 जाफौ में गिरफ्तार कर धारा 107, 116(3) जाफौ के तहत प्रतिबंधित करने माननीय कार्यपालिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया गया है। 

 


अन्य पोस्ट