राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 जनवरी। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तेलिनबांधा में परिक्षेत्रीय निषाद समाज द्वारा गुहा निषाद राज जयंती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि किसान नेता चंदू साहू व अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रितेश जैन ने किया।
कार्यक्रम में चंदू साहू ने कहा कि रामायण में निषाद राज का उल्लेख बड़े सम्मान के साथ किया गया है। यह उनके परिश्रम और विनम्रता का ही परिणाम है। उन्होंने केवट, मांझी समाज का जिक्र करते कहा कि यह समुदाय मेहनतकश, विनम्र एवं अपने काम पर हमेशा भरोसा रखने वाला समुदाय है।
श्री साहू ने कहा कि समुदाय विशेष को लेकर सरकारें भी सचेत हैं और उनके सम्मान और विकास को लेकर गंभीर भी। छत्तीसगढ़ सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से भी समुदायों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सामाजिक मूल्यों को बरकरार रखना आवश्यक है। अन्य समुदायों समान आपका इतिहास भी गौरवशाली है जिस पर सभी को गर्व है।
कार्यक्रम में विजय साहू, कमलेश यादव, रेवाराम लाडेकर, विक्रम निषाद, राधेलाल निषाद, रजलाल, सुरमलाल, धनेंद्र कोठारी, विजेंद्र वैष्णव, धर्मवीर, प्रभु लाल, शत्रुघन यादव, ममता निषाद, संतोषी निषाद, लक्ष्मी निषाद, धनराज निषाद, हरि निषाद, राजकुमार निषाद, श्यामलाल आदि उपस्थित थे।