राजनांदगांव

शिविर में 147 मरीजों का किया परीक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 जनवरी। श्री सत्यनारायण मंदिर समिति द्वारा 14 जनवरी को श्री सत्यनारायण धर्मशाला में एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 163 व्यक्तियों ने पंजीयन करवाया। जिसमें से 147 व्यक्तियों की जांच एवं परीक्षण कर उचित उपचार हेतु सलाह प्रदान की गई। शिविर में आरोग्यम सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल दुर्ग के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा अपनी नि:शुल्क सेवाएं प्रदान की गई। शिविर के शुभारंभ पर डॉ. प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि व्यक्ति का दूसरे के प्रति द्वेष, घृणा एवं उसके विकास की वजह से व्यक्ति में मानसिक रोग उत्पन्न होता है। अत: प्रत्येक व्यक्ति को इस रोग से बचाव के लिए अपने मन में दूसरों के प्रति प्रेम, स्नेह की भावना का जागरण करना चाहिए। जिससे उसका जीवन तनाव मुक्त होगा एवं मानसिक रोग की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी। शिविर में डॉ. नवीन राम दारूका ने कहा कि आज लगभग प्रत्येक 10 घरों के पीछे एक घर में किडनी का मरीज पाया जाता है। सामान्यत: शुगर एवं ब्लड प्रेशर हाई होने की स्थिति में उसके प्रति उपेक्षा रखने पर किडनी रोग शुरू होता है। प्रत्येक व्यक्ति को शुगर एवं ब्लड प्रेशर होने की स्थिति में नियमित रूप से उचित चिकित्सक से सलाह लेना एवं चिकित्सक की सलाह पर दवाइयों का उपयोग करना चाहिए अन्यथा किडनी की बीमारी से ग्रस्त होना पड़ सकता है।
सत्यनारायण मंदिर समिति के अध्यक्ष अशोक लोहिया ने कहा कि शिविर आम नागरिकों की सुविधा के लिए लगाया गया है। जिसमें अनेक रोगों से संबंधित विशेषज्ञों द्वारा मरीजो की जांच कर उचित परामर्श दिया गया। डॉ. नवीनराम दारुका, डॉ. आरके साहू, डॉ. प्रशांत अग्रवाल, डॉ. राघवेन्द्र वर्मा, डॉ. स्वाति चंदेल गौर, डॉ. संप्रति सेंदुर ने मरीजों का परीक्षण कर परामर्श दिया। कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मण लोहिया ने किया। इस अवसर पर विष्णु प्रसाद लोहिया, सुरेश अग्रवाल, कृष्ण कुमार अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, पवन लोहिया, संतोष सिंघल, ओमप्रकाश भूतड़ा, रामावतार जोशी, श्याम खंडेलवाल, राजेश शर्मा उपस्थित थे।