राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 जनवरी। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कॉन्फ्लुएंस कॉलेज एवं जिला यातायात पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह का आयोजन राजनांदगांव में 11 से 17 जनवरी तक संचालित (राष्ट्रीय सेवा योजना) कॉन्फ्लुएंस कॉलेज के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक कर किया।
यातायात के प्रति जागरूक यातायात सडक़ सुरक्षा 2023 के इस अभियान में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रो. विजय मानिकपुरी ने बताया कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जिलेभर में विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक द्वारा यातायात के नियमों से परिचित कराने की जिम्मेदारी विद्यार्थियों द्वारा पूर्ण किया जा रहा है। जिसमें शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाना, गाड़ी चलाते समय हेलमेट का उपयोग करना, तीन सवारी गाड़ी नहीं चलाना। जैसे विभिन्न जन जागरूकता एवं जन जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताने का प्रयास किया जा रहा है। प्राचार्य डॉ. रचना पांडे ने कहा कि यातायात की सुरक्षा सभी के लिए आवश्यक है और इसके प्रति लोगों को जागरुक करने का कार्य विद्यार्थियों द्वारा किया जाना एक सराहनीय पहल है। महाविद्यालय डायरेक्टर संजय अग्रवाल, डॉ. मनीष जैन एवं आशीष अग्रवाल ने कार्यक्रम की सराहना करते कहा कि वर्तमान समय में यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाना एक महत्वपूर्ण पहल है। शरद कुमार ने कहा कि एनएसएस के विद्यार्थियों द्वारा यातायात के प्रति लोगों को जागरूक करने का अनूठा पहल नुक्कड़ नाटक एक प्रेरणादायक सिद्ध होगी। सुदेस यादव ने बताया कि गीत गायन और नुक्कड़ प्रस्तुति से लोगों में जागरूकता के प्रति जानकारी प्रेषित होगी और लोग देखकर सीख पाएंगे, क्योंकि यह घटना हमारे आसपास होती है।
राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह-2023 का यह अभियान विभिन्न प्रतियोगिता कार्यक्रम एवं आयोजन के माध्यम से पूर्ण हो रही है। जिसमें अनेक विधाओं के माध्यम से भाषण, रंगोली, पोस्टर प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक जैसे अनेक विधाओं के माध्यम से जनजागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसमें कॉन्फ्लुएंस कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक कर सभी को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।
राजनांदगांव जिले के जयस्तंभ चौक, गंज चौक, महावीर चौक में नुक्कड़ नाटक कर लोगों को जागरूक किया गया और यातायात के प्रति जागरूक करते दो सवारी, गाड़ी बिना हेलमेट के गाड़ी नहीं चलाना, शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाना, सिग्नल देखकर सडक़ का उपयोग करना स इस प्रकार से यातायात के प्रति जागरूकता लाने में विशेष सहयोग दिया गया। नुक्कड़ नाटक करने में मुख्य भूमिका प्रो. विजय मानिकपुरी, सुदेश यादव नुक्कड़ नाटक टीम में छात्र ढाकेश्वरी वर्मा, खिलेश्वरी साहू, पल्लवी मिश्रा, अनामिका साहू, अंकिता देवांगन, मनीषा साहू, श्रद्धा वर्मा, चंद्रप्रभा साहू, दामिनी देवांगनए कीर्ति, विनोद, अनिकेत, प्रीति, भारती, कोमल, नीलम, मनजीत, सूरज, जितेंद्र, रामेश्वरी, हिना, डोमन, मो. शाहरुख द्वारा किया गया।