राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 जनवरी। अनियमित कर्मचारियों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर 5 दिनी हड़ताल का आगाज कर दिया है। छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले 16 जनवरी से फ्लाई ओवर के नीचे अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। यह हड़ताल आगामी 20 जनवरी तक जारी रहेगा।
नियमितीकरण की मांग को लेकर पहले दिन 16 जनवरी को जिला मुख्यालय पर महापुरूष महात्मा गांधी, डॉ. भीमराव अम्बेडकर या स्वाधीनता सेनानी की चौक पर स्थित प्रतिमा-मंच पर छायाचित्र रखकर श्रद्धासुमन अर्पित किया। वहीं आंदोलन की शुरूआत की। इसके अलावा कोलहू का बैल का चित्रण एवं प्रदर्शनी भी लगाई। जिसमें संदेश दिया गया कि संविदा कर्मचारियों की वर्तमान परिस्थितियों को दर्शाता है, न तो 62 वर्ष की नौकरी की सुरक्षा, न ही सही ढंग से वेतन, न ही अनुकंपा नियुक्ति और न ही अन्य शासकीय सेवकों की भांति अन्य कर्मचारी सुविधाएं तथा इलेक्ट्रॉनिक मेल के जरिये नियमितीकरण के लिए आप सभी अपने-अपने व्यक्तिगत ईमेल के माध्यम से नियमितीकरण के लिए शासन को मेल करेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार कल 17 जनवरी को प्रार्थना, पूजा-अर्चना, सद्बुद्धि यज्ञ, चालीसा पाठ आदि व मंचीय भाषण एवं गीत-कविता के माध्यम से नियमितीकरण के लिए आह्वान, कुंभकरणी नींद से जगाना एवं भैंस के आगे बीन बजाना का चित्रण जिसमें शासन द्वारा वादों को 4 साल से लंबित रखना एवं गठित कमेटी द्वारा नियमितीकरण के संबंध में विलंब करना, चलचित्र गतिविधियां, ट्वीटर में धरना स्थल पर ही सभी एक साथ ट्वीटर का उपयोग कर उसी समय केंद्रीय कांग्रेस के केंद्रीय एवं क्षेत्रीय नेताओं को धरना स्थल से ही ट्वीट कर वादे को पूरा करने के लिए संदेश भेजना। 18 जनवरी को मनोकामना श्रीफल एवं रैली ज्ञापन रैली निकलेगी। जिसमें मंचीय भाषण एवं गीत-कविता के माध्यम से नियमितीकरण के लिए आह्वान जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम नियमितीकरण का ज्ञापन व श्रीफल सौंपेंगे।
समय एवं माार्ग जिला स्तर पर तय किया जाए। जिसमें खुले में आप लाल कपड़े में श्रीफल सामने रखकर नारेबाजी करते रैली के माध्यम से पोस्ट ऑफिस तक जाकर मुख्यमंत्री के नाम पोस्ट करना। 19 जनवरी को रायपुर प्रस्थान के लिए विजय तिलक एवं विजय पताका सौंपना (रायपुर चलो-रायपुर चलो) जिसमें मंचीय भाषण एवं गीत-कविता के उपरांत पदाधिकारी एवं सक्रिय साथियों का गुलाल से विजय तिलक, धरना स्थल पर आधे दिन का कार्यक्रम में दो पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहन के माध्यम से रायपुर चलो के नारे के साथ जिला स्तरीय कार्यक्रम का विराम कर रायपुर की ओर अग्रसर होंगे। साथ ही यातायात के व्यवस्थानुसार बस एवं ट्रेन के समयानुसार सभी साथी अनिवार्य रूप से 20 जनवरी को सुबह 10.30 बजे धरना स्थल बूढ़ातालाब रायपुर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। वहीं 20 जनवरी को संविदा से आजादी के तत संविदा से आजादी के लिए सभी के हाथों में तिरंगा झंडा अनिवार्य होगा व अपनी इच्छानुसार महापुरूषों एवं क्रांतिकारी वेशभूषा में भी होंगे। रायपुर में धरना स्थल पर मंचीय भाषण एवं गीत-कविता के उपरांत रैली तिरंगा झंडे मुख्यमंत्री निवास घेराव व विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जाएगा।