राजनांदगांव

कलाकारों का शहर अध्यक्ष ने किया उत्साहवर्धन
08-Jan-2023 3:58 PM
कलाकारों का शहर अध्यक्ष ने किया उत्साहवर्धन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 जनवरी।
ग्राम सिंघोला, मोहड़, हल्दी व सिंगदई में रिकार्डिंग डांस प्रतियोगिता का आयोजन गत् दिनों किया गया। जिसमें अंचल के प्रतिभावान युवक-युवती व बच्चे शामिल हुए। स्पर्धा में मुख्य अतिथि के रूप में शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा शामिल होकर बच्चों का उत्साहवर्धन कर सम्मानित किया।

गत् 3 जनवरी को ग्राम सिंघोला, मोहड़,  हल्दी व सिंगदई में रात्रिकालिन रिकार्डिंग डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अंचल के नामी कलाकारों सहित गांव के बच्चों ने प्रस्तुति दी। इस दौरान शहर  अध्यक्ष श्री छाबड़ा  ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया और आयोजन समिति की प्रशंसा करते कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों का मनोबल बढ़ता है और प्रतिभा निखर कर सामने आती है।

श्री छाबड़ा ने आयोजन समिति व ग्रामवासियों से आव्हान करते कहा कि छत्तीसगढ़ की परंपरा और संस्कृति व खेलकूद को बचाए रखना है तो जरूरी है इस तरह के आयोजन होते रहे। इस दौरान जस झांकी मंडली एवं माई दरबार समिति के पदाधिकारी छोटू साहू सिंघोलिया,  राकेश साहू सिंघोलिया,  तीरथ साहू इंदावानी,  नरेश सोनवाने रानीतराई का सम्मान किया गया। रिकार्डिंग डांस में मंच में मोहम्मद यहया,  योगेन्द्र वैष्णव, मनीष साहू,  कुंदन चंद्राकर सहित गांव के वरिष्ठजन उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट