राजनांदगांव

भागवत कथा में पहुंची एसपी
07-Jan-2023 4:01 PM
भागवत कथा में पहुंची एसपी

राजनांदगांव, 7 जनवरी। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के ग्राम बकरकट्टा में भागवत कार्यक्रम में एसपी अंकिता शर्मा ने जिले में चलाए जा रहे चलित थाना, हमर बेटी हमर मान जैसे कार्यक्रम की सराहना की।
जानकारी के अनुसार केसीजी जिले की एसपी शर्मा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत पांडे के मार्गदर्शन में बकरकट्टा में भागवत कार्यक्रम के दौरान चलित थाना, हमर बेटी हमर मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान महिलाओं, बालक-बालिकाओं तथा ग्रामीणों की उपस्थिति में हमर बेटी हमर मान, महिलाओं की सुरक्षा हेतु अभिव्यक्ति ऐप, बाल विवाह निषेध, लैंगिक अपराधों के विषय में, साइबर क्राइम, फेरीवालों, जालसाजी, सोना-चांदी चमकाने वाले गिरोह आदि की जानकारी देकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई।  भागवत वाचक पं. डाकेश्वर प्रसाद उपाध्याय ने एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन में बकरकट्टा थाना प्रभारी शक्ति सिंह एवं स्टाफ द्वारा उक्त अभियान का आयोजन कर महिलाओं, बच्चों एवं ग्रामीणों को जागरूक करने और उनसे सतही तौर पर जुडऩे की प्रशंसा की गई।
 


अन्य पोस्ट