राजनांदगांव

डीपीएस व युगांतर स्कूल ने लहराया परचम
07-Jan-2023 4:00 PM
डीपीएस व युगांतर स्कूल ने लहराया परचम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 जनवरी।
दिग्विजय स्टेडियम समिति एवं भारतीय खेल प्राधिकरण के सहयोग से 30 दिसम्बर 2022 से 5 जनवरी 2023 तक दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव में सीबीएसई नेशनल बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। जिसमें बालिका वर्ग में दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव एवं बालक वर्ग में युगान्तर पब्लिक स्कूल राजनांदगांव ने जीत का परचम लहराया।

बालिका वर्ग में दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव ने अपने विपक्षी टीम शिशुकुंज इंदौर को 52.25 अंक एवं बालक वर्ग में युगान्तर पब्लिक स्कूल राजनांदगांव ने अपने विपक्षी टीम युवा शक्ति दिल्ली को 59.33 अंक से पराजित कर शाला एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश का नाम रोशन किया। दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव में चल रहे सीबीएसई नेशनल बास्केटबॉल चैम्पियनशिप का भव्य समापन हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, विशिष्ट अतिथि पूर्व चेयरमेन जिला सहकारी बैंक सचिन बघेल, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश पटेल एवं सीबीएसई आब्जर्वर दिल्ली शैलेन्द्र मोहन उपाध्याय सहित अन्य अतिथि शामिल थे। अतिथियों का स्वागत शाला के निदेशकगण एवं प्राचार्य निर्मला सिंह ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथ ने किया। मुख्य अतिथि मधुसूदन यादव ने कहा कि बच्चों के जीवन में खेल बड़ी उपलब्धियों को प्राप्त करने का रास्ता है। खेल की चुनौतियों का सामना करना हमें जीवन की अन्य चुनौतियों से निपटने के साथ ही इस प्रतियोगी संसार में जीवित रहना भी सीखाता है।

यह हमारे व्यक्तित्व, आत्मविश्वास के स्तर में विकास और शारीरिक व मानसिक संतुलन बनाए रखने में मदद करता है। आधुनिक शिक्षा प्रणाली में खेल को अधिक दिलचस्प बनाने इसे शिक्षा का अभिन्न अंग बना दिया गया है।
शाला के निदेशक सौरभ कोठारी ने डीपीएस परिवार की तरफ से सभी का स्वागत करते विजेता टीम को शुभकामनाएं देते कहा कि खेल मनुष्य के सार्वांगीण विकास के साथ उनके लक्ष्य की प्राप्ति में भी सहायक होती है।
सीबीएसई आब्जर्वर शैलेन्द्र मोहन उपाध्याय ने सभी टीम के खिलाडिय़ों को आगे बढऩे प्रोत्साहित किया। अतिथिगण ने विजेता टीम को ट्राफी, स्वर्ण पदक एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करते उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। शाला की प्राचार्य निर्मला सिंह ने डीपीएस परिवार की तरफ से अतिथियों एवं खिलाडिय़ों का आभार व्यक्त किया।


अन्य पोस्ट