राजनांदगांव

जिले में 8 रूरल इंडस्ट्रियल पार्क होंगे संचालित
07-Jan-2023 2:58 PM
जिले में 8 रूरल इंडस्ट्रियल पार्क होंगे संचालित

पार्क में बिजनेस पार्टनर की तरह कार्य करेंगे समूह की महिलाएं, युवा तथा उद्यमी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 जनवरी।
कलेक्टर डोमन सिंह ने गुरुवार को पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर आडिटोरियम में जिला पंचायत के तत्वावधान में आयोजित रूरल इंडस्ट्रियल पार्क रीपा के एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का शुभारंभ किया। 
कार्यक्रम में कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि रूरल इंडस्ट्रियल पार्क रीपा शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। गांव के कुटीर उद्योग भारत की आत्मा है। गांव में छोटे-छोटे कुटीर उद्योग संचालित है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप जिले के 4 विकासखंड में 8 रीपा संचालित होंगे। रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की महत्ता एवं संवेदनशीलता को देखते इस दिशा में विशेष कार्य करने की आवश्यकता है। फ्लाई एश ब्रिक्स को एक मुख्य उत्पाद के रूप चिन्हित किया गया है। यहां जो ईंट बनेंगे वह शासन द्वारा बनाए जा रहे भवन निर्माण के लिए उपयोग में लाएं जाएंगे। जिसके लिए मार्केटिंग करने हेतु मेहनत नहीं करनी होगी। 
कलेक्टर सिंह ने कहा कि रीपा के ग्रामों में अनिवार्य रूप से सभी जिला स्तरीय अधिकारी भ्रमण करेंगे और कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए वृहद रूप से प्रयास करेंगे। उन्होंने सभी से कहा कि मन लगाकर सीखें तथा प्रशिक्षण प्राप्त करें और अपनी जिज्ञासाओं का समाधान करें। उन्होंने बताया कि 12 जनवरी को डोंगरगांव बिहान मेला का आयोजन किया जा रहा है। स्थानीय स्तर पर महिलाओं ने अपनी सामग्री एवं उत्पादों की बिक्री के लिए चेन बना लिया है। 50 तरह के उत्पादों के प्रदर्शन के साथ ही लाईव सामग्री उत्पादन की प्रक्रिया बताई जाती है। 
जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार ने कहा कि रीपा योजना के अंतर्गत सभी आपसी संवाद एवं बातचीत के माध्यम से एक दूसरे से सीखेंगे। राज्य शासन द्वारा रीपा के लिए अपेक्षाएं है, और इसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कार्य करने की जरूरत है।
छत्तीसगढ़ राज्य पर्यटन मंडल के सदस्य निखिल द्विवेदी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की सोच के अनुरूप भारत की आत्मा गांव में बसती है। मुख्यमंत्री ने इस सोच के अनुसार समूह की महिलाओं एवं युवाओं को सशक्त बनाने यह ड्रीम प्रोजेक्ट प्रारंभ किया है। मालिकाना हक देने की सोच प्रदेश के मुखिया रखते हैं तथा गांव के लोगों को मजबूत बनाने का कार्य कर रहे हैं। 
रीपा के नोडल अधिकारी पिनाकी डे ने कहा कि ग्रामीण उद्यम के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाया जा रहा है। योजना आयोग के सदस्य प्रशांत तिवारी ने कहा कि गौठान की अधोसंरचना मजबूत बनी है। गौठान एक संस्था भी है तथा सामुदायिक केन्द्र भी है, जहां पारस्परिक बातचीत के माध्यम से गांव के विकास की योजनाएं बनाई जा रही हैं।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ दिलीप कुर्रे ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, लीड बैंक मैंनेजर, मत्स्य पालन, खादी ग्रामोद्योग, आरसेटी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
 इस दौरान जिला पंचायत से मनरेगा के फैज मेनन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के डीपीएम उमेश तिवारी, बीपीएम सुशील श्रीवास्तव, अशफाक एवं बड़ी संख्या में महिला स्वसहायता समूह की महिलाएं, युवा मितान क्लब के सदस्य तथा उद्यमी उपस्थित थे। 

 


अन्य पोस्ट