राजनांदगांव

खेल से शारारिक एवं बौद्घिक विकास- हफीज
11-Oct-2022 2:18 PM
खेल से शारारिक एवं बौद्घिक विकास- हफीज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अक्टूबर।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुसार छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिलों में छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का आयोजन किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल जैसे गिल्ली-डंडा, भंवरा, रस्सीकूद खो-खो, फुगड़ी, कबड्डी खेलों को बड़े ही उत्साह से खेला गया। सोमवार को तिलई के शासकीय उ.मा.शाला व राजीव युवा मितान क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में छग राज्य अल्पसंख्यक आयोग सदस्य हफीज खान की उपस्थिति में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में शाला के शिक्षकों एवं राज्य युवा मितान क्लब के सदस्यों ने मुख्य अतिथि श्री खान का स्वागत किया। तत्पश्चात स्वागत भाषण में शाला प्राचार्य राकेश जोशी ने कहा कि शासन की योजना सर्वांगीण विकास पर जोर देता है। मुख्यमंत्री के मंशानुसार प्रदेश के समस्त शालाओं में छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री खान ने कहा कि जबसे भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री की शपथ ली, तब से छत्तीसगढ़ की संस्कृति, बोली, भाषा, शिक्षण, खानपान, रहन-सहन, त्यौहार को छत्तीसगढ़ी पहचान दिलाई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का उद्देश्य इस खेल के माध्यम से छात्र-छात्राओं व युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना है। मुख्यमंत्री ने शपथ ग्रहण करते ही किसानों का कर्जा माफी, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, छत्तीसगढ़ में ‘अरपा पैरी के धार’ गीत को राजगीत का दर्जा दिया। साथ ही शहर व ग्रामीण क्षेत्रो के युवाओं के लिए राजीव युवा मितान क्लब का गठन कराकर खेलकूद, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कराने युवाओं को प्रोत्साहित किया, ताकि युवा छात्र-छात्राएं अधिक से अधिक खेलकूद में भाग लेकर अपने शारीरिक एवं बौद्धिक विकास को आगे बढ़ा सके। कार्यक्रम में तिलई सरपंच मथुराबाई नेताम, पूर्व जनपद पंचायत सदस्य संतराम निषाद, दुर्गेश दिवेदी, मिथलेश चंद्रवंशी, गौतम सेन, चुन्नी साहू, अमजद खान, प्राचार्य, शिक्षकगण एवं स्कूली बच्चे व ग्रामीणजन शामिल थे।

 


अन्य पोस्ट