राजनांदगांव

पेंशनर कार्यालय व अन्य मुद्दों पर बैठक आयोजित लखनलाल निर्विरोध चुने गए अध्यक्ष
07-Dec-2021 6:28 PM
पेंशनर कार्यालय व अन्य मुद्दों पर बैठक आयोजित लखनलाल निर्विरोध चुने गए अध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 7 दिसंबर।
गंडई पेंशनर एसोसिएशन की बैठक पंडरिया रोड स्थित पुराना थोक सब्जी मंडी के चबूतरा में आयोजित किया गया। बैठक में जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा, खैरागढ़ तहसील अध्यक्ष बसंत यदु, घुमका तहसील अध्यक्ष केके दुबे शामिल थे। बैठक में लखनलाल मानिकपुरी को सर्वसम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया।

बैठक में कहा गया कि पेंशनर एसोसिएशन के लिए गंडई में कार्यालय की मांग को लेकर शासन-प्रशासन से मांग किया गया। वहीं जगह का चयन कियाा गया है। बैठक में कहा गया कि पेंशनर एसोसिएशन की पंजीकृत सूची तहसील अध्यक्षों द्वारा अनुमोदित 70 लोगों की सूची सौंपा गया है। बैठक में उपस्थितजनों ने कहा कि गंडई में कार्यालय होने से  पेंशनरों की समस्याओं का समाधान इसी भवन से किया जा सकता है। बैठक के अंत में कोरोनाकाल में मृत हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में भरोसाराम मेरावी, विष्णु सिंह ठाकुर, दशरथ सिंह राजपूत, टीकाराम यादव, बीर सिंह, रूपलाल, रामसहाय साहू, प्रभुराम वर्मा, सीएल सहारे सहित अन्य लोग मौजूद थे।


अन्य पोस्ट