राजनांदगांव

राजनांदगांव, 5 दिसंबर। मोहला के ग्राम भोजटोला तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मार्री के कक्षा 11वीं कला में अध्ययनरत कलाकार छात्रा भूमिका चक्रधारी ने राज्य स्तरीय कला उत्सव ऑनलाइन मोड में एकल नृत्य पारंपरिक में जिले का प्रतिनिधित्व किया। जिसमें उनका चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है।
छात्रा भूमिका चक्रधारी पढ़ाई के साथ-साथ गायन और नृत्य में गहरी रूचि रखती हैं। इसी का परिणाम है कि भूमिका चक्रधारी ने राष्ट्र स्तर पर चयनित होकर जिले सहित मोहला क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। इसी कड़ी में युवा महोत्सव के अवसर पर संसदीय सचिव व विधायक इंद्रशाह मंडावी, जनपद सीईओ व बीईओ मोहला द्वारा छात्रा का सम्मान किया गया।
युवा कलाकार भूमिका चक्रधारी के राष्ट्र स्तर पर चयनित होने पर विधायक इंद्रशाह मंडावी, समाजसेवी संजय जैन, जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोम, आरएमएसए के परियोजना अधिकारी एसके पांडेय, एपीसी सतीश ब्यौहरे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार देवांगन, बीआरसीसी मोहला केएल वर्मा, प्राचार्यए एस मंडलोई, केके वर्मा, किशोर आनेंद्र, जसवंत मंडावी, शिव कलामे और मार्री के शिक्षकों और विद्यार्थियो ने शुभकामनाएं व्यक्त की है ।