राजनांदगांव

नांदगांव के युवक की मोहला में हत्या
01-Dec-2021 3:29 PM
नांदगांव के युवक की मोहला में हत्या

5 सदिंग्धों से पूछताछ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 दिसंबर।
शहर के एक युवक की मोहला में हत्या किए जाने की खबर सामने आई है। मोहला पुलिस ने पूर्व में एक शख्स के गुम इंसान की रिपोर्ट के आधार पर हत्या की आशंका जताते पांच लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव के शांतिनगर के चन्द्रदीप घोड़ेसवार मोहला में अपने जीजा के दाह संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने गया था। इस दौरान वह 22 नंवबर को एकाएक गायब हो गया। काफी खोजबीन के बाद भी पता नही चलने के बाद परिजनों ने मोहला पुलिस में गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज की।

मिली जानकारी के अनुसार लापता चन्द्रदीप की तलाश के करीब छह दिन बाद मोहला पुलिस को हत्या की शंका हुई। इसके बाद पुलिस ने पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।

सूत्रों का कहना है कि हत्या के पीछे चन्द्रदीप के सगे भाई का नाम भी सामने आया है। पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त हथियार और अन्य सामान भी जब्त किए है। इस संबंध में अंबागढ़ चौकी एसडीओपी अर्जुन कुर्रे ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि अभी मामले की जांच चल रही है। पूरी जानकारी अभी देना संभव नहीं है।

मिली जानकारी के अनुसार चन्द्रदीप शांतिनगर में किराए पर परिवार के साथ रहता था। नजदीकी सूत्रों का कहना है कि वह अपने जीजा के मौत के बाद मोहला में ही रहने की तैयारी में था। इससे पहले उसकी हत्या की घटना हो गई।


अन्य पोस्ट