राजनांदगांव

राजनांदगांव, 23 नवंबर। शिवनाथ नदी में प्रतिवर्षानुसार तीन दिवसीय मेले के अंतिम दिवस आयोजित सम्मान समारोह में श्री शिवनाथ क्षेत्रीय विकास समिति द्वारा वर्ष 2021 की सर्वश्रेष्ठ साहित्यिक कृति शिवनाथ एक सांस्कृतिक यात्रा के लिए स्व. डॉ. गणेश खरे की पत्नी डॉ. श्रीदेवी खरे को शिवनाथ रत्न पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में डॉ. श्रीमती खरे के सपरिवार आगमन पर मेला स्थल के सांस्कृतिक मंच पर उनका स्वागत समिति के पदाधिारियों ने किया। इस दौरान समिति अध्यक्ष डॉ. डीसी जैन ने कहा कि पूर्व प्राचार्य डॉ. खरे बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। उन पर माता सरस्वती का वरदहस्त था। शिक्षा के क्षेत्र में उनका बहुमूल्य योगदान अविस्मरणीय रहेगा। उन्होंने साहित्य की विविध विधाओं पर अनेक ग्रंथों की रचना की। उन्होंने कहा कि साहित्य के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ रचनाकार को समिति द्वारा चयन किए गए लेखक को प्रतिवर्ष स्व. ममता जैन सुपुत्री डॉ. सी. जैन स्मृति में शिवनाथ रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान समिति के अमलेन्दु हाजरा व डॉ. श्रीदेवी खरे ने अपने विचार रखे।
इस अवसर पर कोमल सिंह, डॉ. ओमकार श्रीवास्तव, केके द्विवेदी, कचरू प्रसाद शर्मा, दुरपद निषाद, रामकुमार देवांगन, राजकुमार शर्मा, मनीष अग्रवाल, किशोर देवांगन, विजय हरिहारनो, गुरूमुख वाधवा, अकील कुरैशी, डॉ. पे्रमशंकर रेड्डी, नाथूराम सिन्हा, राजेश शर्मा , रमेश कुमार निगम समेत अन्य लोग शामिल थे। उक्त जानकारी अमलेन्दु हाजरा ने दी।