राजनांदगांव
झूलों और मिठाईयों का लिया आनंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 नवंबर। कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर शुक्रवार को लोगों ने मोहारा स्थित शिवनाथ नदी तट पर अलसुबह पहुंचकर सुबह स्नान-ध्यान और दीपदान किया। वहीं मंदिरों में पहुंचकर लोगों ने पूजा-अर्चना की। मेला में लोगों ने जमकर खरीदी। मेला के दूसरे दिन कार्तिक पूर्णिमा पर अलसुबह पहुंचकर जमकर खरीदी करने के साथ ही मेला घूमने का मजा लिया और अन्य मनोरंजन जैसे झूलों का आनंद लिया। मेला का आज तीसरे दिन शनिवार को भी लोगों ने पहुंचकर मेला का आनंद लिया। बड़ी संख्या में दुकानें सजी है।
कार्तिक माह के पूर्णिमा को लेकर लोगों में हर्षोल्लास का माहौल है। इस मौके पर पारंपरिक रूप से लगने वाले मोहारा में आज तीसरे दिन लोगों की उपस्थिति भी रही। शुक्रवार को पूर्णिमा के अवसर पर सुबह से ही बड़ी संख्या में अंचल के लोगों की उपस्थिति रही। ज्ञात हो कि शहर के शिवनाथ नदी तट मोहारा में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर तीन दिवसीय मेला का आयोजन किया जाता है। मेला का आज अंतिम दिन होने के कारण लोग बड़ी संख्या में मेला का मजा लेने पहुंच रहे हैं। यहां झूलों से लेकर विविध सामग्रियों की दुकानों के अलावा होटल इत्यादि भी खोले गए हैं।
मेला में भीड़ को देखते सुरक्षा व्यवस्था के लिए मेला मैदान व यातायात व्यवस्था को व्यस्थित रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल लगाए गए हैं। सूत्रों के अनुसार मेला स्थल पर पुलिस पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। आवागमन को व्यवस्थित बनाए रखने पुलिस जवान तैनात हैं। जिससे मेले में पहुंचने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े।
खरीदी करने दिखा उत्साह
तीन दिवसीय मोहारा मेला में युवतियों और महिलाओं में खरीदी करने उत्साह नजर आया। महिलाएं और युवतियां चूड़ी समेत अन्य श्रृंगार सामानों की खरीदी करने में व्यस्त नजर आई। वहीं बच्चों में झूलों को लेकर उत्साह दिखाई दिया। तीन दिनी मेला में ग्रामीण समेत शहरी और अन्य जिलों से लोग मेला का आनंद लेने पहुंचते हैं।