राजनांदगांव
धान खरीदी, निगरानी समिति गठित
19-Nov-2021 5:56 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 नवंबर। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने राज्य शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में सहकारी समिति स्तर पर सही गुणवत्ता एवं पंजीकृत किसानों से धान खरीदी तथा मॉनिटरिंग के लिए स्थानीय स्तर पर 139 समिति व उपार्जन केन्द्रवार निगरानी समिति का गठन किया है। निगरानी समिति द्वारा निर्धारित औसत अच्छी गुणवत्ता (एफएक्यू) किस्म की धान पंजीकृत किसानों से क्रय किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा।
जिले के सभी 139 धान उपार्जन केन्द्र में गठिन निगरानी समिति में सहकारी समिति का अध्यक्ष व प्राधिकृत अधिकारी, संबंधित क्षेत्र का सरपंच एवं पटवारी सदस्य होंगे। प्रभारी मंत्री द्वारा प्रत्येक धान उपार्जन केन्द्र के लिए अनुमोदित दो जन प्रतिनिधियों के नाम जारी किए जाएंगे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे