राजनांदगांव
फसल कटाई प्रयोग का अवलोकन, किसानों को योजनाओं की दी जानकारी
18-Nov-2021 6:24 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 नवंबर। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने बुधवार को ग्राम पदुमतरा में कृषक रूखमणी के खेत में पटवारी द्वारा किए जा रहे फसल कटाई प्रयोग की प्रक्रिया का अवलोकन किया।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को फसल कटाई प्रयोग में शासन के नियमों तथा दिशा-निर्देशों का सावधानी से पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों से चर्चा कर योजना के बारे में जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत औसत उत्पादकता से कम उत्पादकता आने की स्थिति में फसल उत्पादकता की कमी के अनुपात में फसल बीमा दावा राशि के आंकलन के लिए फसल कटाई प्रयोग किया जाता है। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख लता उर्वशा, तहसीलदार राजनांदगांव प्रफुल्ल गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे