राजनांदगांव

मेयर ने किया सौंदर्यीकरण व नाली निर्माण का भूमिपूजन
18-Nov-2021 6:04 PM
मेयर ने किया सौंदर्यीकरण व नाली निर्माण का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 नवंबर।
शहर विकास की कड़ी में वार्ड नं. 2 स्थित खेल मैदान के पास अधोसंरचना मद अंतर्गत 7  लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण तथा दिवान टोला के पास 10 लाख रुपए की लागत से नाली निर्माण कार्य एवं वार्ड नं. 8 में राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत 20.20 लाख रुपए की लागत से मोतीपुर काई तालाब का सौंदर्यीकरण एवं 14.55 लाख रुपए की लागत से मुक्तिधाम संधारण कार्य का भी भूमिपूजन पूजा-अर्चना कर श्रीफल फोडक़र कर किया गया।

कार्यक्रम में महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा शहर में मूलभूत सुविधा रोड, नाली के अलावा तालाब सौंदर्यीकरण, मुक्तिधाम उन्नयन, उद्यान निर्माण आदि कार्यों के लिए राशि उपलब्ध कराए थे। जिसके तहत वार्ड में लगभग 7 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण एवं 10 लाख रुपए की लागत से नाली निर्माण कार्य तथा रामनगर में 20.22 रुपए की लागत से तालाब सौंदर्यीकरण व 14.55 मुक्तिधाम संधारण कार्य कराया जा रहा है। सौंदर्यीकरण के तहत तालाब मेें पचरीकरण, पाथवे व उलट का निर्माण, विद्युतीकरण एवं वृक्षारोपण किया जाएगा।

मुक्तिधाम में बाऊंड्रीवाल, रंगरोगन व अन्य संधारण कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराए जाएंगे।  इस अवसर उप अभियंता सुषमा साहू व पंकी खाती सहित वार्डवासी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट