राजनांदगांव

टीकाकरण महाभियान में सहभागी बनकर बनाएं अभियान को सफल
17-Nov-2021 5:22 PM
टीकाकरण महाभियान में सहभागी बनकर बनाएं अभियान को सफल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 नवंबर।
जिले में कल 18 नवंबर को कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण के लिए विशेष महाभियान चलाया जाएगा। इस महाभियान को सफल बनाने नगर निगम आयुक्त  डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी की उपस्थिति में मंगलवार को निगम पार्षदों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पार्षदगण शामिल थे।

बैठक में आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि कलेक्टर तारन प्रसाद सिन्हा के नेतृत्व में कल 18 नवंबर को कोविड टीकाकरण के लिए विशेष महाभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत निगम सीमाक्षेत्र के 51 वार्डों में भी शत-प्रतिशत टीकाकरण कराना है। उन्होंने पार्षदों से अपील करते कहा कि 18 वर्ष के अधिक आयु के ऐसे व्यक्ति जो अब तक टीकाकरण से वंचित हो गए हैं, उन्हें टीका लगाया जाना है। साथ ही जो पहला डोज लगा चुके हैं, एवं दूसरा डोज नहीं लगा पाए हैं, उन्हें भी लगाया जाना है। नगर को पूर्णत: कोरोनामुक्त करने शत-प्रतिशत टीकाकरण आवश्यक है। जिसके लिए सभी पार्षद साथियों को अपने-अपने वार्ड के लोगों को समझाईस देकर टीका लगवाना होगा। हम सबके मेहनत और प्रयास से 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन कर कोरोना से जीत सकते हैं। अंागनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मितानिनें आदि द्वारा घर-घर जाकर समझाईश दी जा रही है। यदि पार्षदगण भी अपने-अपने वार्ड में टीकाकरण के लिए समझाईस दे तो लोग पार्षदों के सम्मान में टीका जरूर लगवाएंगे। उन्होंने कहा कि कल 18 नवंबर को नगर में आयोजित टीकाकरण के विशेष महाभियान में सहभागी बन अभियान को सफल बनाएं।


अन्य पोस्ट