राजनांदगांव

मानव अधिकार, गृहमंत्री और नांदगांव एसपी के नाम ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 नवंबर। वनांचल मोहला क्षेत्र के परेवाडीह के आधा दर्जन ग्रामीणों ने महाराष्ट्र पुलिस पर बेरहमी से मारपीट करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने उक्त पुलिस कर्मियों पर दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग को लेकर मानपुर थाना प्रभारी को मानवाधिकार आयोग छग, राज्य सरकार के गृहमंत्री और पुलिस अधीक्षक राजनंादगांव के नाम ज्ञापन सौंपा है।
अपने लिखित शिकायत में मारपीट के शिकार और परेवाडीह गांव के राजेश बोगा, परदेशीराम तुलावी, सुरेश कुमार नेताम, देवकुमार बोगा और अक्षय कुमार सलामे ने बताया कि वह 16 नवंबर को गांव के जंगल में सुबह 9 बजे मवेशी चरो रहे थे, तभी महाराष्ट्र पुलिस दल सर्चिंग करते पहुंची। पुलिस जवानों ने आरोप लगाते कहा कि तुम लोगों को नक्सली अपने सामान उठाने भेजे हैं, कहकर देवकुमार और अक्षय को मवेशियों के पास छोडकऱ साथी राजेश, परदेशी और सुरेश को अपने साथ गाली-गलौज करते जबरन हाथ-पैर बांधकर बल प्रयोग करते जंगल की ओर ले गए। लात और डंडों से बेरहमी से मारपीट करते गुफा के अंदर घुसकर मरे व्यक्ति को निकालकर बाहर लाने कहा, नहीं तो तीनों को नक्सली वर्दी पहनाकर गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद तीनों मृत व्यक्ति को गुफा से बाहर निकाले। इसके बाद भी हम तीनों को बंधक बनाकर अपने साथ शाम 6 बजे तक पुलिस द्वारा जबरन रखे और मारपीट करते रहे। पीडि़त ग्रामीणों ने उक्त पुलिसकर्मियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की।