राजनांदगांव

पुलिस जनदर्शन में एसपी हुए लोगों से रूबरू
14-Nov-2021 2:09 PM
पुलिस जनदर्शन में एसपी हुए लोगों से रूबरू

 

   गठुला में गैरकानूनी गतिविधि पर ग्रामीणों से मुखातिब  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 नवंबर।
चिखली पुलिस चौकी क्षेत्र के गठुला गांव में एसपी डी. श्रवण ‘पुलिस जनदर्शन’ कार्यक्रम के जरिये ग्रामीणों से सीधे रूबरू हुए। आम लोगों से मुखातिब होते हुए एसपी ने क्षेत्र की समस्याओं को पूरी गंभीरता के साथ सुना। उन्होंने गैरकानूनी गतिविधियों पर रोक लगाने का जहां ग्रामीणों को भरोसा दिया। वहीं कानून व्यवस्था और अन्य मुद्दों पर भी त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और डीजीपी अशोक जुनेजा ने समूचे राज्य में पुलिस अधीक्षकों को जनदर्शन कार्यक्रम के जरिये लोगों से संवाद और संपर्क करने का निर्देश दिया। इसी कड़ी में एसपी श्री श्रवण ने सीधे गठुला में कार्यक्रम की शुरूआत की। जनदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम, नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय, एसडीओपी ऑप्स मानपुर लोकेश देवांगन, पुलिस चौकी प्रभारी चिखली शक्ति सिंह व स्टॉफ शामिल थे।  इस दौरान ग्राम गठुला एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में हो रहे अवैध शराब बिक्री, जमीन विवाद, क्षेत्र में पेट्रोलिंग एवं एक्सीडेंट के हॉटस्पॉट पर स्टॉपर की मांग पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब की रोकथाम के लिए त्वरित कार्रवाई करने एवं दुर्घटनाजन्य स्थानों पर स्टॉपर की व्यवस्था करने के लिए चिखली प्रभारी को निर्देश दिए।

ग्रामीणों के निवेदन पर गांव के ही एक अवैध शराब कोचिया को बुलाकर उसे चेतावनी दी गई, जिस पर उसके द्वारा अपने कृत्य पर माफी मांगी गई और भविष्य में इस प्रकार का कोई भी अवैध कार्य न करने का आश्वासन दिया। पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्र में गश्त के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को निर्देशित  किया गया। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय, एसडीओपी लोकेश देवांगन, पुलिस चौकी प्रभारी  चिखली शक्ति सिंह व स्टॉफ के साथ गठुला व उसके आसपास के ग्रामों में गश्त किया गया।


अन्य पोस्ट