राजनांदगांव

दुकानों के आबंटन में चल रही है घोटालेबाजी - आलम
13-Nov-2021 5:29 PM
दुकानों के आबंटन में चल रही है घोटालेबाजी - आलम

राजनांदगांव, 13 नवंबर। नगर निगम के दुकानों के आबंटन में कालाबाजारी पिछले सत्र से चली आ रही है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) जिलाध्यक्ष शमसुल आलम ने निगम कर्मचारियों तथा पूर्व सत्र भाजपा शासनकाल तथा वर्तमान की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते कहा कि दुकानों और ठेलों तक पर कालाबाजारी करने से बाज नहीं आते। सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्ष की भाजपा सरकार एक ही दुकान की 2 पर्ची कैसे आ गयी बड़ी हैरत की बात है। शमसुल ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि सिर्फ  जोगी कांग्रेस ही जनता के मूलभूत सुविधाओं के लिए आंदोलन करती दिखाई दे रही है। जनता समझ रही है और अगली बार दोनों पार्टी को मुह तोड़ जवाब देगी।
 


अन्य पोस्ट