राजनांदगांव

भाजपा ने नपा चुनाव के लिए प्रभारी किए नियुक्त
13-Nov-2021 5:27 PM
भाजपा ने नपा चुनाव के लिए प्रभारी किए नियुक्त

राजनांदगांव, 13 नवंबर। जिला भाजपा ने खैरागढ़ में होने वाले नगर पालिका चुनाव के लिए अपनी तैयारियों को मूर्त रूप देना शुरू कर दिया है।

भाजपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने खैरागढ़ नगर पालिका चुनाव के लिए वार्डों के प्रभारियों की नियुक्ति की है। जिसके अनुसार वार्ड नंबर एक गिरवर पटेल,  वार्ड नंबर 2 कृष्णा वर्मा, वार्ड नंबर 3 सूर्य दमन सिंह,  वार्ड नंबर 4 आशीष सिंह, वार्ड नंबर 5 सलाम कुरेशी,  वार्ड नंबर 6 अनिल अग्रवाल, वार्ड नंबर 7 संजय शर्मा,  वार्ड नंबर 8 प्रफुल्ल ताम्रकार, वार्ड नंबर 9 नरेश चोपड़ा,  वार्ड नंबर 10 राजेश देवांगन, वार्ड नंबर 11 उपेंद्र रजक,  वार्ड नंबर 12 नंद चंद्राकर, वार्ड नंबर 13 कोमल वर्मा,  वार्ड नंबर 14 कमलेश कोटले, वार्ड नंबर 15 राजू सिंह, वार्ड नंबर 16 घम्मन साहू, वार्ड नंबर 17 आलोक श्रीवास, वार्ड नंबर 18 प्रकाश सिंह, वार्ड नंबर 19  सुनील यादव, वार्ड नंबर 20 उत्तम छाजेड़ को वार्ड का प्रभारी बनाया गया है।

जिला भाजपा के महामंत्री सचिन बघेल एवं दिनेश गांधी ने सभी प्रभारियों को आह्वान करते कहा कि बूथ स्तर की तैयारियों एवं शक्ति केंद्रों में बैठकों का दौर शुरू करें एवं आगामी आने वाले चुनाव में भाजपा की नीति-रीति को जन-जन तक पहुंचाने के अभियान में जुट जाएं।
 


अन्य पोस्ट