राजनांदगांव

अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले दो कोचिये गिरफ्तार
13-Nov-2021 4:52 PM
अवैध  रूप से शराब बिक्री करने वाले दो कोचिये गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 नवंबर।
अवैध शराब बिक्री की रोक एवं नशामुक्ति अभियान के तहत पुलिस चौकी सुरगी प्रभारी चेतन सिंह चंद्राकर के नेतृत्व में सुरगी स्टाफ ने 11 नवंबर को सिंघोला में अवैध  रूप से शराब बिक्री करने वाले दो कोचियों को धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया।

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मनोज कुमार साहू (29 वर्ष) सिंघोला के कब्जे से 30 पौवा देशी प्लेन मदिरा कीमती 2400 रुपए एवं बिक्री रकम 600 रुपए जब्त किया गया। वहीं आरोपी भुनेश्वर साहू (51 वर्ष) सिंघोला के कब्जे से 31 पौवा देशी प्लेन मदिरा कीमती 2480 रुपए एवं बिक्री रकम 600 रुपए जब्त किया गया।  उक्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी सुरगी उनि चेतन सिंह चंद्राकर, सउनि रोहित रजक, प्र. आर. मुरारी पटेल, चालक आर. राकेश वर्मा, नव आरक्षक अशोक साहू, प्रकाश वर्मा एवं उर्मिला साहू का कार्य सराहनीय रहा।
 


अन्य पोस्ट