राजनांदगांव

सीएम ने खैरागढ़ विधायक को दी श्रद्धांजलि
11-Nov-2021 5:11 PM
सीएम ने खैरागढ़ विधायक को दी श्रद्धांजलि

परिजनों से की भेंट, जताई शोक संवेदना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 नवंबर। 
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को खैरागढ़ पहुंचकर कमल विलास पैलेस में खैरागढ़ विधायक एवं पूर्व सांसद देवव्रत सिंह के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने स्व. देवव्रत सिंह के परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना जताई।

उन्होंने कहा कि स्व. देवव्रत सिंह के निधन से हमने एक अच्छा राजनेता एवं मित्र खो दिया है। उनकी आकस्मिक मृत्यु राजनीति के क्षेत्र में तथा व्यक्तिगत तौर पर भी अपूरणीय क्षति है।

इस दौरान गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया, अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष दलेश्वर साहू, छत्तीसगढ़ अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम धनेश पाटिला, महापौर हेमा देशमुख, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष नवाज खान,  विवेक वासनिक, जनप्रतिनिधि पीएल पुनिया, पदम कोठारी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर कलेक्टर  तारन प्रकाश सिन्हा, पुलिस अधीक्षक डी श्रवण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम, एसडीएम खैरागढ़ लवकेश धु्रव एवं अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट