राजनांदगांव

खेल सामग्री की मांग को लेकर कोच ने सौंपा ज्ञापन
08-Nov-2021 2:01 PM
खेल सामग्री की मांग को लेकर कोच ने सौंपा ज्ञापन

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 8 नवंबर। तीरंदाजी खेल के कोच  हीरूराम साहू ने तीरंदाजी खेल सामग्री उपलब्ध कराने की मांग को लेकर कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा को ज्ञापन सौंपा।

सोमवार को तीरंदाजी खिलाडिय़ों और कोच हीरूराम साहू ने कलेक्टर श्री सिन्हा को ज्ञापन सौंपते कहा कि सिंघोला गांव में विगत एक साल से तीरंदाजी के खिलाड़ी राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर में छग का प्रतिनिधित्व लगातार कर रहे हैं और मेडल जीत रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में शालेय स्तरीय राज्य तीरंदाजी प्रतियोगिता में 4 स्वर्ण पदक, एक कांस्य पदक और एक रजत पदक के साथ कुल 6 पदक जीते हैं। इसके अलावा भी राष्ट्रीय स्तर पर सिंघोला के दो बार मेडल ला चुके हैं और इंडोर तीरंदाजी प्रतियोगिता में भी चीन में हिस्सा ले चुके हैं। उन्होंने कलेक्टर से 25 नग बोड, 50 नग इंडियन  धनुष, 10 नग रिकर्व धनुष, 500 नग इंडियन तीर, 200 नग रिकर्व तीर एवं 25 नग स्टेंड बोर्ड की मांग की।


अन्य पोस्ट