राजनांदगांव

नियुक्ति की आस में सहायक प्राध्यापक
27-Oct-2021 4:10 PM
नियुक्ति की आस में सहायक प्राध्यापक

मुख्यमंत्री के नाम सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 अक्टूबर।
राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित जिले के सहायक प्राध्यापकों को चयन के आठ माह बाद भी भटकना पड़ रहा है। नियुक्ति के अभाव में परेशान सहायक प्राध्यापकों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंप शीघ्र पदस्थापना की मांग की है।

जिले के आधा दर्जन से अधिक चयनित सहायक प्राध्यापकों ने गत् दिनों सौंपे ज्ञापन में बताया कि लोक सेवा आयोग ने सभी विषयों के सहायक प्राध्यापकों की चयन सूची तकरीबन आठ माह पूर्व ही जारी कर दी थी, पर अब तक चयनित सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति नहीं की गई है। ज्ञापन की प्रतिलिपि विधायक दलेश्वर साहू की ओर प्रेषित करते मांग की गई है कि विद्यार्थी हित के मद्देनजर चयनित सहायक प्राध्यापकों की शीघ्र नियुक्ति की जानी चाहिए।

ज्ञापन सौंपने वालों में परमेश्वर वर्मा, ईश्वर खरे, नूतन भुआर्य, रागनी पराते,  अंजू रानी, कश्यप, डॉ. रमेश मेश्राम सहित अन्य शामिल हैं।
 


अन्य पोस्ट